पांच गांवों को बरसाती जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात : अनिल यादव
रेवाड़ी, 22 मई (हप्र) _ कोसली के विधायक अनिल यादव ने कहा है कि हलका के गांव लीलोढ़, रतनथल आदि में जलभराव की समस्या का जल्दी ही स्थाई रूप से हल निकाल लिया जाएगा। इस संदर्भ में गुरुवार को उन्होंने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी सुधांशु गौतम व सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मुलाकात की।
विधायक अनिल यादव ने बताया कि गांव पाल्हावास, पहराजवास, सूमाखेड़ा, लीलोढ़, रतनथल आदि गांवों में हर साल बरसात के मौसम में भारी जलभराव हो जाने की समस्या को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष कोसली की रैली में उठाया गया था। विगत दिसंबर माह में आयोजित हुई इस रैली में मुख्यमंत्री ने मौके पर ही जलभराव को रोकने और एक बड़ा प्रोजेक्ट लाए जाने की घोषणा कर दी थी।
सीएम अनाउंसमेंट का काम देख रहे ओएसडी सुधांशु गौतम ने इसी सिलसिले में आज नारनौल, रेवाड़ी में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को अपने ऑफिस में बुलाया था। दोनों एसई ने जलभराव की समस्या के समाधान के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट को ओएसडी के सामने रखा। विधायक अनिल यादव ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अपने सुझाव दिए।
विधायक अनिल यादव ने बताया कि ड्रेन सिस्टम से इन गांवों के बरसाती पानी को निकाला जाएगा। जिस पर करीब बीस करोड़ की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अनुमति से जल्दी ही इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।