राष्ट्र स्तरीय खेल महाकुंभ में यदुवंशी के पांच छात्रों का चयन
नारनौल, 5 जुलाई (हप्र)
यदुवंशी शिक्षा निकेतन के पांच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने राष्ट्र स्तरीय खेल महाकुंभ-2025 के तहत राज्य स्तर पर पहुंचकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
बास्केटबॉल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमन, चिराग और निखिल का राज्य स्तर टीम में तथा वहीं, कबड्डी में दमदार खेल दिखाते हुए नेहा और दिव्या ने चयनकर्ताओं को प्रभावित कर राज्य स्तरीय टीम में स्थान सुनिश्चित किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य नरेश यादव बताया कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी श्रेष्ठ बनाना है। यह सफलता उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। निदेशिका सुरेश यादव ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने भी छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनके अभिभावक व कोच को बधाई दी।