केयू में पांच एमओयू से रोजगार के नये अवसर होंगे पैदा : कुलपति
कुरुक्षेत्र, 9 अप्रैल (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को कमेटी रूम में आयोजित हुए पांच एमओयू के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग, कुटिक तथा रूसा की ओर से आयोजित...
कुरुक्षेत्र, 9 अप्रैल (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को कमेटी रूम में आयोजित हुए पांच एमओयू के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग, कुटिक तथा रूसा की ओर से आयोजित एमओयू के माध्यम से विश्वविद्यालय में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन विभाग में लावेस्ता एंटरप्राइजेज लिमिटेड के माध्यम से नयी पीढ़ी के लिए नवाचार के माध्यम से नवीन स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही प्रबंधन विभाग के शिक्षक एवं छात्र लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माई बकेट स्टेज के माध्यम से पर्यटकों को जहां एक ओर रहने की आधुनिक सुविधाएं मिलेगी, वहीं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों को इस स्टार्टअप से अनुभव एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि टेरा ग्रिड टेक्नो के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र में विश्वविद्यालय के शोधार्थियों एवं छात्रों को शोध के माध्यम से नए आयाम स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि रेडिएंट पॉवर बैटरिज भविष्य में विश्वविद्यालय के विज्ञान के विभागों के साथ मिलकर शोध कर परिवहन के संसाधनों में सस्ती एवं उत्तम गुणवत्ता की बैटरी तैयार की जाएगी। इस नवाचार के द्वारा इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को रोजगार के आधुनिक अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही छात्र उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाएंगे। कुलपति ने कहा कि डिजिटल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ बिलिंग एवं बैंकिंग व्यवस्था को आसान एवं सुविधाजनक बनाना है। इस एमओयू से विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं छात्र छोटी दुकानों के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करेंगे जो कम समय में बिल तैयार कर प्रस्तुत करेगा। इससे जहां छोटे दुकानदार का समय बचेगा वहीं ग्राहक को भी त्वरित रूप में बिल मिलेगा।
इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक रूसा के नोडल अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार, कुटिक समन्वयक प्रो. अनुरेखा तथा प्रबंधन अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार ने एमओयू की भावी रूपरेखा कुलपति के समक्ष प्रस्तुत की। इस मौके पर कंपनियों के सभी प्रतिनिधियों ने उपस्थित कमेटी के समक्ष अपनी भावी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण भी किया।

