पांच दिवसीय नंदी महाराज प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में पांच दिवसीय नंदी महाराज प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत नंदी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई । इस उपलक्ष्य में विद्यालय में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा के उपरांत पहले दिन नंदी...
सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी में पांच दिवसीय नंदी महाराज प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत नंदी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई । इस उपलक्ष्य में विद्यालय में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा के उपरांत पहले दिन नंदी महाराज जी को जल वास, दूसरे दिन अन्न वास, तीसरे दिन पंचामृत वास तथा चौथे दिन पंचामृत से स्नान करवाया गया और नगर परिक्रमा करवाई गई। तदोपरांत जलाधिवास, फलवास, पुष्पा निवास, शय्याधिवास करवाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात विद्यालय के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग के सम्मुख नंदी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई। इसके तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सनातन धर्म स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान अरुण कुमार मित्तल, उप-प्रधान प्रवीण कुमार गुप्ता, महासचिव मनोज कुमार गुप्ता, उप-सचिव प्रवीण कुमार मित्तल, प्रबंधक राजेश गोयल, कैशियर प्रदीप कुमार गुप्ता, सनातन धर्म सभा के उप-प्रधान डॉ सुशांत गर्ग, सचिव अभिषेक मित्तल, कैशियर आशुतोष मित्तल और चारों शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य सतीश कुमार गर्ग, उषा शर्मा, अनु धवन, गीतांजलि शर्मा, एसडीआईएमटी की डायरेक्टर डाॅ. शैली गुप्ता आदि उपस्थित रहे।