अवैध असलहा रखने के 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 देसी कट्टे व चार रौंद बरामद
अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतू कुरुक्षेत्र पुलिस ने की बड़ी कारवाई
कुरुक्षेत्र पुलिस ने अपराधों पर नियंत्रण रखने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा रखने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक, गुरदीप सिंह, दीपक, विक्रम सिंह और मोहित शामिल हैं, जो सभी मटोर, जिला कैथल के निवासी हैं।
इन चारों को पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी विदेश में रहकर हरियाणा और पंजाब में अपने साथियों के जरिए अपराध करवाता है। सूचना मिलने पर टीम देवीलाल पार्क, सेक्टर-3 पहुंची, जहां एक कार संख्या एचआर-64ए-6161 में चार आरोपी थे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर कार में बैठे चारों आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान प्रत्येक आरोपी के पास से एक-एक देसी कट्टा और एक-एक जिन्दा रौंद बरामद हुए, कुल मिलाकर चार देसी कट्टे और चार जिन्दा रौंद जब्त किए गए। साथ ही आरोपी की कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उनके एक और साथी मोहित को भी बाद में हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उनके पीछे के अपराधों की भी जांच की जाएगी। कुरुक्षेत्र पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी बताया कि अपराधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।