मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस कर्मियों की फिटनेस का लिया जायजा, दंगा नियंत्रण का दिया प्रशिक्षण

जगाधरी पुलिस लाइन में परेड का एसपी ने किया निरीक्षण
जगाधरी स्थित जिला पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित परेड में भाग लेते पुलिस कर्मचारी एवं जवान। -हप्र
Advertisement

पुलिस लाइन में सोमवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया और पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने परेड का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्हें सलामी दी गई। एसपी कमलजीत गोयल ने परेड के बारीकी से निरीक्षण किया। शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड करवाई और दौड़ करवाई। एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई गई। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण बल द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थानों, चौकियों से आए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों को अभ्यास के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने बारें विस्तृत जानकारी दी गई। जवानों को कैन शील्ड, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टियर गैस गन जैसे उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण का भी अभ्यास किया गया। एसपी ने कहा कि जवानों को दिए विशेष प्रशिक्षण का मकसद कम से कम बल का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने से है। इन कम्पनियों को जिले में किसी भी तरीके दंगे या धरना, प्रदर्शन में बलवा, आंदोलन के साथ धार्मिक, साम्प्रदायिक दंगों को नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है। परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उपस्थित पुलिस कर्मियों को कहा कि पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस बहुत जरूरी है। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अगर मानसिक व शारीरिक तौर पर फिट रहेंगे तो अच्छा काम कर सकेंगे। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एंव सक्षम रखें।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments