Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिमला, मनाली की वादियों में मौसम की पहली बर्फबारी

लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा के पांगी और भरमौर व धौलाधार पहाड़ियों पर भी बर्फबारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
ज्ञान ठाकुर/हप्र

शिमला, 8 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में 2 महीने से अधिक समय से चल रहा सूखा खत्म होने की उम्मीद बंधी है। रविवार को दोपहर बाद आसमान पर घिरे बादलों ने शाम होते-होते जमीन पर 'चांदी' बरसाना आरंभ कर दिया। प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला, मनाली, कुफरी, नरकंडा और चायल सहित राज्य के जनजातीय जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा जिला के पांगी तथा भरमौर, धौलाधार पहाड़ियों और शिमला जिले के चूड़धार तथा चांशल चोटियों पर दोपहर बाद से लगातार बर्फबारी हो रही है।

राजधानी शिमला में रविवार शाम से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। शहर में हो रही सर्दियों की पहली बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड बढ़ गई है वहीं इस बर्फबारी से सूखा खत्म होने तथा पर्यटकों की आमद में जोरदार वृद्धि की उम्मीद है। प्रदेश में मौसम में आए इस ताजा बदलाव से पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

रविवार को दिनभर राज्य में तेज बर्फीली हवाएं चलती रही जिसके चलते छुट्टी होने के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे हालांकि शिमला सहित तमाम पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी की उम्मीद में पर्यटकों की अभी से ही भारी भीड़ उमड़ी हुई है क्योंकि मौसम विभाग ने 8 से 10 दिसंबर तक राज्य में वर्षा और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

इस बीच राज्य के जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस 12 से 18 डिग्री नीचे तक गिर गया है। स्पीति के ताबो में आज न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 6.5 डिग्री, कल्पा में -3.3 डिग्री, रिकांगपिओ में - 1 डिग्री और नारकंडा में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रतिकात्मक चित्र

मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और मध्यम बर्फबारी तथा सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना जताई है, जबकि 10 दिसंबर को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी।

Advertisement
×