Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीएस ढेसी की अध्यक्षता में पहली जिला समन्वय बैठक, कार्यप्रगति की समीक्षा की

First district coordination meeting chaired by DS Dhesi, work progress reviewed
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 17 जून (हप्र) : हरियाणा सरकार के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पहली जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जीएमडीए, एमसीजी, एमसीएम, एचएसवीपी और एचएसआइआइडीसी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

बैठक का उद्देश्य शहर में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना था।  प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने कहा कि शहर में नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और आधारभूत ढांचे के विकास हेतु सभी प्राधिकरणों को समन्वय के साथ तेजी से कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से सड़कों के रख-रखाव, वर्षा राहत प्रबंध, जलापूर्ति, ठोस कचरा प्रबंधन तथा सीवरेज नेटवर्क से जुड़े कार्यों पर बल दिया।

Advertisement

सड़कों के बुनियादी ढांचे को मिलेगी रफ्तार

बैठक में बताया गया कि जीएमडीए द्वारा इस वर्ष अब तक 95 किलोमीटर मास्टर सड़कों का नवीनीकरण किया गया है, वहीं नगर निगम द्वारा 44 किलोमीटर आंतरिक सड़कों की मरम्मत की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि नई सड़कों की पहचान कर समय पर एस्टीमेट तैयार किए जाएं ताकि मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से हो सकें। यातायात जाम को कम करने के लिए जीएमडीए द्वारा सेक्टर 85-86-89-90 को जोड़ने वाले दादी सती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना प्रस्तुत की गई। बताया गया कि इस परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है और शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

शहर में जलभराव से निपटने के लिए जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर द्वारा संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। जीएमडीए द्वारा एक बाढ़ नियंत्रण केंद्र की स्थापना की जा रही है जो आपात स्थिति में मशीनरी, मजदूर और पंप सेट की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। सभी अंडरपास पर मॉक ड्रिल भी की गई है। सभी निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की सफाई करवा रहे हैं।

डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में उठे ये मुद्दे

बैठक में जीएमडीए के सीईओ ने बताया कि नरसिंहपुर क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु जीएमडीए द्वारा एक कच्चे नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसे बादशाहपुर ड्रेन से जोड़ा जाएगा। एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने तीन पुलियों की सफाई कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। बंधवाड़ी में जमा पुराने कचरे के निस्तारण, ठोस कचरा प्रबंधन और निर्माण एवं विध्वंस (सीएंडडी) कचरे से संबंधित रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

एनएचएआई अधिकारियों ने जानकारी दी कि खेड़की दौला टोल को एनएच-48 से हटाकर पंचगांव स्थानांतरित करने की योजना को मंजूरी मिल गई है और तीन माह के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी

बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा, एसीयूटी अधिकारी अदिति सिंघानिया, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, ट्रैफिक डीसीपी राजेश मोहन सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएस ढेसी के सीपीएस बनने के बाद एचईआरसी चेयरमैन की तलाश शुरू

Advertisement
×