पहले झोटा बुग्गी को कार की टक्कर मारी, फिर घर में घुस कर मारपीट, केस दर्ज
समालखा, 16 फरवरी (निस) पहले झोटा बुग्गी को पीछे से कार से टक्कर मारी ओर फिर साथियों सहित घर में घुस कर बेटे के साथ मारपीट की। यह आरोप थाना के आट्टा गांव निवासी बिजेन्द्र ने गांव के ही युवकों...
Advertisement
समालखा, 16 फरवरी (निस)
पहले झोटा बुग्गी को पीछे से कार से टक्कर मारी ओर फिर साथियों सहित घर में घुस कर बेटे के साथ मारपीट की।
Advertisement
यह आरोप थाना के आट्टा गांव निवासी बिजेन्द्र ने गांव के ही युवकों पर लगाते हुए हथवाला पुलिस चौकी में तहरीर दी है। बिजेंद्र ने अपनी शिकायत मे बताया कि 14 फरवरी को शाम 4:30 बजे के आस-पास उसका लड़का तरुण घर के सामने झोटा बुग्गी को जोड़ रहा था कि पीछे से एक युवक अरुण ने हमारी बुग्गी में कार की टक्कर मारी, गाली-गलौच करने लगा। इतना ही नही कुछ देर बाद ही वह लड़का अरुण अपने साथियों तरुण, जोनी, संदीप व कृष्ण को लेकर आया और घर में घुस कर मार-पीट की, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Advertisement