ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गन्नौर के अगवानपुर में 20 लाख से बनेगी फिरनी, विधायक ने किया शिलान्यास

गन्नौर (सोनीपत) के अगवानपुर गांव में 20 लाख रुपये की लागत से एक हजार फुट लंबी और 35 फीट चौड़ी फिरनी का निर्माण होगा। शुक्रवार को विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक को ग्रामीणों...
गन्नौर के गांव अगुवानपुर में फिरनी के कार्य का शुभारंभ करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत) के अगवानपुर गांव में 20 लाख रुपये की लागत से एक हजार फुट लंबी और 35 फीट चौड़ी फिरनी का निर्माण होगा। शुक्रवार को विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

विधायक को ग्रामीणों ने बताया कि 15 साल से फिरनी खस्ताहाल थी। बरसात में हालात और बिगड़ जाते थे। गांव के बीच से गुजरने वाली यह फिरनी भोगीपुर रोड को भी जोड़ती है। निर्माण पूरा होने पर करीब 300 घरों को फायदा मिलेगा।

Advertisement

विधायक ने कहा कि गांवों में अब शहरी तर्ज पर काम हो रहा है। पंचायत की मांगों में उन कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है, जिनसे लोगों को सीधी सुविधा मिले।

इस अवसर पर सरपंच मंजीत कुमार, पूर्व सरपंच रामचंद्र, ब्लॉक समिति चेयरमैन अनिल कुमार, सुभाष पंच, राकेश पंच आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
20 लाख से बनेगी फिरनीगन्नौरपूर्व सरपंच रामचंद्रफिरनी का निर्माणब्लॉक समिति चेयरमैन अनिलराकेश पंचविधायक देवेंद्र कादियानसरपंच मंजीत कुमारसुभाष पंच