Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, हमलावर मौके से फरार

अम्बाला कोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर वारदात, मौके से 2 खोल बरामद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर के कोर्ट परिसर गेट के पास गोलीकांड की जांच करते पुलिस कर्मी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 1 मार्च (हप्र)

अम्बाला कोर्ट परिसर में आज पेशी पर आए एक युवक पर कुछ युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग की। हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। घटनास्थल के बिल्कुल पास थाना सदर है और कोर्ट के मुख्य द्वार के पास भी पुलिस कर्मी तैनात ही रहते हैं। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया। जिसके बाद कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा हमलावरों की ली गई तस्वीर वायरल हो गई है। हमलावरों की संख्या 2- 3 बताई जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मामला गैंगवार की पुरानी रंजिश का है। अमन सोनकर नाम का हत्यारोपी किसी मामले में कोर्ट में पेशी पर आया था, तभी उस पर फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि अमन सोनकर कोर्ट के अंदर आ रहा था तभी उस पर काली स्कॉर्पियो में आए 2 से 3 युवकों ने हवाई फायर किए और फरार हो गए।

Advertisement

घटनास्थल के पास तैनात सिक्योरिटी गार्ड चरणजीत कुमार की मानें तो अज्ञात हमलावरों की संख्या 2-3 थी और वे काले रंग की कार में सवार थे। उनमें से एक युवक गोली चलाता हुआ कोर्ट परिसर की ओर जा रहा था तभी उसने टोका तो वे सभी कोर्ट परिसर के अंदर से दूसरी ओर भाग गए। मौके पर चल रही चर्चाओं के अनुसार आज एक केस में फैसला सुनाया जाना था जिस कारण दोनों पक्षों को कोर्ट आना था। इसी दौरान हमलावरों ने गोलीकांड को अंजाम दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, टीमों का गठन किया

फिलहाल घटनास्थल पर जांच पड़ताल के लिए सिटी थाना प्रभारी सुनील वत्स और डीएसपी रजत गुलिया दलबल के साथ पहुंचे। अचानक हुई वारदात को लेकर सिटी थाना पुलिस जांच में जुटी है और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस कोर्ट परिसर और घटनास्थल के आस-पास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों का कोई सुराग लग सके। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से 2 कारतूस के खोल मिले हैं। सिटी इंस्पेक्टर सुनील वत्स के अनुसार अम्बाला छावनी की खटीक मंडी निवासी अमन सोनकर कोर्ट में पेशी पर आया था और गेट के पास ही पहुंचा था कि गाड़ी में आए कुछ युवकों ने गोली चला दी। दोनों ही गुटों की आपस में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल 2 गोलियों के खोल मौके से बरामद हुए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। टीमों का भी गठन किया गया है।

Advertisement
×