ग्रामीणों के गुस्से को देख हमलावर दो कारें मौके पर ही छोड़कर फरारकीर्तिनगर में बीती रात कुछ लोगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे गंभीर घायल कर दिया। उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार रविवार देर रात तीन कारों में आए अज्ञात लोगों ने नरेश पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली पैर में लगते ही नरेश नीचे जमीन पर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनते ही काॅलोनी में भी हड़कंप मच गया।आस-पास के घरों के लोग बाहर निकल आए। इसी बीच फायरिंग करने वाले लोग अपनी दो कारें मौके पर ही छोड़कर एक कार में बैठकर फरार हो गए। गुस्साए लोगों ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए कारों को नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नरेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा नरेश को प्राथमिक उपचार देने के लिए बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।थाना कृष्णा गेट के प्रभारी एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि रविवार को देर रात उन्हें कीर्तिनगर में गोली चलने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाकर पूरी जांच और छानबीन की। नरेश की छाती में भी लगी है। घायल की शिकायत पर इस सारे मामला में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गोलियां चलाकर हमला करने के कारणों के बारे में भी पता करने में लगी हुई है।