घर में घुसकर गोलीबारी, दो बच्चियां घायल
रविवार व सोमवार के बीच की आधी रात के बाद कई युवकों ने यहां आदर्श कॉलोनी के एक मकान में घुसकर गोली चला दी, जिसमें दो बालिकाएं, सगी बहनें जैस्मिन (10) व तरन्नुम (13) घायल हो गईं। कॉलोनी के नौशाद की घायल बेटियों को स्थानीय नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। ये दोनों पीजीआई में उपचाराधीन हैं। इनमें तरन्नुम को छाती व जैस्मिन को हाथ में गोली लगी बताई गई है। सफीदों सिटी पुलिस ने घायल बालिकाओं के दादा नूर हसन के बयान पर 6 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है, जिसमें मित्ता, सोनू अबजा, राहुल उर्फ मुस्सा, अजय, बीरू व सतपाल उर्फ सोनू को नामजद किया गया है जो इसी कालोनी के बताए गए हैं। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को राउंड-अप कर उनसे पूछताछ शुरू की है। पुलिस को दिए बयान में बालिकाओं के दादा नूर हसन ने बताया कि वे परिवार सहित वार्ड 14 की आदर्श कॉलोनी के अपने मकान में सो रहे थे। उसका आरोप है कि आरोपी उसके मकान के मेन गेट को तोड़कर अंदर आए। आधी रात के बाद उसे गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। उसने उठकर देखा तो ये दोनों बालिकाएं घायल हालत में थी। उसका आरोप है कि आरोपी सोनू वगैरा का शिकायतकर्ता के बेटे नौशाद के साथ कई दिन पहले भी झगड़ा हुआ था जिसमें आरोपियों ने नौशाद को चोटें मारी थीं और आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।