Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शाहाबाद में आइलेट्स सेंटर पर फायरिंग, बेटी को खाना देने आए व्यक्ति के पेट में लगी गोली

बाइक पर आए बदमाशों ने 6 मिनट में 7 राउंड फायर किए, वारदात सीसीटीवी में कैद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद के सेंटर में जांच करती पुलिस व सहमा हुआ स्टाफ। -निस
Advertisement

रणजीत कुमार गुप्ता/निस

शाहाबाद मारकंडा, 10 अप्रैल

Advertisement

शाहाबाद लाडवा रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के ऊपर स्थित दी पीआर ग्लोबल आइलेट्स एवं पीटीई कोचिंग सेंटर पर बृहस्पतिवार दोपहर 2 अज्ञात युवकों ने फायरिंग की। वारदात के दौरान एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी, तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आदेश अस्पताल रेफर कर दिया गया। नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुदर्शन कक्कड़ ने पुलिस को सूचित किया। हुडा चौकी प्रभारी, शाहाबाद थाना प्रभारी, डीएसपी व अपराध अंवेशन शाखा की टीमें मौके पर पहुंची और वहां से 5 खाली खोल बरामद किए, जबकि एक फायर घायल व्यक्ति को लगा है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और तथ्य जुटाए। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 2 आरोपी बाइक पर आईलेट्स सेंटर पीआर ग्लोबल पहुंचे और सीढ़ियां चढ़कर रिसेप्शन से ही फायर करना शुरू कर दिया। एक गोली सेंटर की 3 दीवारें चीरती हुई अंतिम कमरे में स्थित टफल ग्लास को तोड़ते हुए निकली। आरोपियों ने एक कागज टेबल पर छोड़ा, जिस पर 3 नाम लिखे हैं, जिसमें नोनी राणा ग्रुप, काला राणा ग्रुप व लॉरेंस बिश्रोई ग्रुप शामिल हैं। पुलिस ने यह पत्र कब्जे में लेकर इसकी सत्यता की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने लगभग 7 मिनट में घटना को अंजाम दिया और बेखौफ बाइक पर बैठकर फरार हो गए। यह घटना शहर में आग की तरह फैल गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि वारदात केवल दहशत फैलाने के इरादे से की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। सेंटर मालिक पंकुश कक्कड़ ने बताया कि वारदात के दौरान सेंटर में 12-13 लोगों का स्टाफ था और 20 बच्चे मौजूद थे। फायर केवल आगे रिसेप्शन पर खड़े व्यक्ति को ही लगा। टीचर कशिश ने बताया कि जब पहला फायर हुआ तभी सारा स्टाफ और बच्चे नीचे बैठ गए। जिसके कारण किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ।

एक दिन पहले युवकों ने की थी सेंटर की रेकी

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों युवक बुधवार दोपहर को भी सेंटर पर आए थे। उन्होंने कनाडा जाने की सारी जानकारी हासिल की थी। ऐसा माना जा रहा है कि युवकों ने सेंटर की रेकी की थी। बृहस्पतिवार दोपहर जब दोनों युवक सेंटर में आए तो रिसेप्शन पर अचानक उन्हें एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। इनमें से एक ने पहले उस व्यक्ति पर फायर किया और उसके बाद 3 फायर सेंटर के अंदर किए। उसके बाद 2 फायर और किए। घायल की पहचान शाहाबाद निवासी भूषण कुमार के रूप में हुई है, जो बृहस्पतिवार रिसेप्शन पर कार्यरत अपनी बेटी भारती को दोपहर का खाना देने आया था। आदेश अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने बताया कि घायल भूषण कुमार अब खतरे से बाहर है।

Advertisement
×