टेंट हाउस में आग लगने से लाखों का नुकसान!
रतिया, 11 जून (निस)
बीती रात्रि शहर के टोहाना रोड स्थित एक टेंट हाउस में अचानक आग लग जाने से टेंट हाउस व उसके साथ बने गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग व पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शहर के टोहाना रोड स्थित सिटी पैलेस के सामने गणेश टेंट हाउस है, उक्त टेंट हाउस के संचालक विनोद कुमार व राजेश कुमार हैं, मंगलवार शाम को टेंट हाउस मालिक अपने टेंट हाउस को मंगल करके घर गए थे, कि देर रात करीब 2:00 बजे टेंट हाउस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। लोगों ने इसकी सूचना टेंट हाउस के मालिकों व पुलिस तथा दमकल विभाग की गाड़ी को दी इसके पश्चात पुलिस में दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। टेंट हाउस के मालिकों ने बताया कि इस आग में टेंट हाउस के अंदर रखा टेंट हाउस का करीब 20 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। टेंट हाउस मालिकों ने प्रशासन व सरकार से आगजनी की इस घटना के हुए नुकसान का उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए।
वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।