बरसत रोड राधा-कृष्ण गौशाला में दमकल की गाड़ी रहेगी तैनात
पानीपत, 17 मई (हप्र)
पानीपत में बरसत रोड व भैंसवाल मोड स्थित सैकड़ों फैक्टरियों में आगजनी होने पर अब शहर के जीटी रोड स्थित रेड लाइट फायर सब स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ियां आती हैं। लेकिन शहर की भीड़भाड़ और बरसत रोड के सामने जीटी रोड पर कोई कट नहीं होने से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को कई किमी की ज्यादा दूरी तय करके यमुना एनक्लेव कट के पास से यू टर्न लेकर आना पड़ता है। इससे जब तक गाड़ी पहुंचती है तो आग विकराल रूप ले लेती है। फैक्टरी संचालकों की मांग थी कि बरसत रोड पर ही नूरवाला व भैंसवाल मोड के बीच कहीं पर दमकल विभाग की एक गाड़ी खड़ी होनी चाहिए ताकि आग पर जल्द काबू पाया जा सके।
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के प्रयासों से अब दमकल विभाग की एक गाड़ी बरसत रोड, भैंसवाल मोड स्थित श्री राधा कृष्ण गौशाला में खड़ी रहेगी। इसके लिए रेड लाइट फायर सब स्टेशन से एक गाड़ी व स्टाफ की ड्यूटी गौशाला के लिये लगाई गई है। गौशाला के प्रधान एवं उद्योगपति राजीव जैन ने बताया कि श्री राधा कृष्ण गौशाला में खड़ी होने वाली एक गाड़ी का उद्घाटन शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा रविवार को सुबह करेंगे।