तूड़ी से भरे ट्राले में लगी आग
इन्द्री, 6 मई (निस) गांव धमनहेड़ी के पास करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर कर्नल फार्म के सामने तूड़ी से भरे ट्राले में आग लग गयी। इससे ट्राले में रखी सारी तूड़ी जलकर राख हो गई। चालक ने सूझबूझ से ट्रैक्टर को ट्राली...
इन्द्री के गांव धमनहेड़ी के पास तूड़ी के ट्राले में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते क्रेन व फायर कर्मी। -निस
Advertisement
इन्द्री, 6 मई (निस)
गांव धमनहेड़ी के पास करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर कर्नल फार्म के सामने तूड़ी से भरे ट्राले में आग लग गयी। इससे ट्राले में रखी सारी तूड़ी जलकर राख हो गई। चालक ने सूझबूझ से ट्रैक्टर को ट्राली से दूर कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Advertisement
जानकारी के अनुसार रादौर से पानीपत की ओर जा रहे तूड़ी से भरे ट्राले में इन्द्री के कर्नल फार्म के पास एकाएक आग लग गई। आग की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई जिसके चलते फायरकर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्राला ड्राइवर ने बताया कि वो रादौर से पानीपत की ओर जा रहा था। इन्द्री के पास ट्राले का टायर फट गया जिसके चलते ट्राले में रखी तूड़ी ने आग पकड़ ली।
Advertisement