प्राइवेट अस्पताल में लगी आग, मेडिकल स्टोर व 4 बाइक जलीं
पानीपत, 24 मई (हप्र)
असंध रोड स्थित बोंगाविला अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से अस्पताल के अगले हिस्से में स्थित मेडिकल स्टोर में रखी सभी दवाइयां व अन्य सारा सामान और कैश जल गया। अस्पताल के सामने ही बाहर खड़ी एक स्कूटी समेत 4 बाइक भी जल गईं। आग पहले मेडिकल स्टोर में लगी और उसके बाद फैलती चली गई। हालांकि आग लगने के दौरान अस्पताल में अंदर स्टाफ भी मौजूद था और अस्पताल के शीशे तोड़कर स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब पौने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर बिग्रेड के लीडिंग फायरमैन एवं नोडल अधिकारी अमित गोस्वामी ने बताया कि शनिवार सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां चंद मिनटों में ही हाली पार्क फायर स्टेशन से मौके पर पहुंच गई थीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।