स्कूटी शोरूम में लगी आग, दर्जनों इलेक्ट्रिक स्कूटियां जलीं
जगाधरी की राजेश कॉलोनी में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में मंगलवार रात आग लग गई। इससे शोरूम में रखी दर्जनों स्कूटियां आग की चपेट में आ गई। सूचना पर सात दमकल गाड़ियां पहुंची, जिनसे दो घंटे में दमकल कर्मियों ने...
जगाधरी की राजेश कॉलोनी में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में मंगलवार रात आग लग गई। इससे शोरूम में रखी दर्जनों स्कूटियां आग की चपेट में आ गई। सूचना पर सात दमकल गाड़ियां पहुंची, जिनसे दो घंटे में दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। तब तक शोरूम में काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल आग लगने की वजह शॉट सर्किट को माना जा रहा है।
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पहले शोरूम के सामने से आग बुझानी चाही, पर आग कॉलोनी की गली में लगते शोरूम के पिछले गेट की तरफ फैलती चली गई। इससे दो घंटे तक गली में शोरूम के साथ लगते घरों के लोग भी सहमे रहे। आग की लपटे व काला धुआं घरों तक पहुंच रहा था। आग से शोरूम की दीवार में दरारें भी आईं। कर्मियों ने बताया कि शोरूम में करीब 60 इलेक्ट्रिक स्कूटियां थी, जिनमें किसी के चार्जिंग पर होने से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है।

