मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्नीचर हाउस में लगी आग, लाखों का नुकसान

दिवाली की रात शहर के रेलवे रोड स्थित बाजार मे बंसल फर्नीचर हाउस की पहली मंजिल पर आग लगने से दुकान में रखा लाखो का फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल विभाग...
Advertisement

दिवाली की रात शहर के रेलवे रोड स्थित बाजार मे बंसल फर्नीचर हाउस की पहली मंजिल पर आग लगने से दुकान में रखा लाखो का फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल विभाग की चार गाड़ियों को करीब पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग आतिशबाजी के कारण लगी है या शार्ट सर्किट से, यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन दुकान मालिक नरेश बंसल की माने तो इस आगजनी से 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार मे स्थित बंसल फर्नीचर हाउस मे देर रात करीब साढ़े 9 बजे अचानक आग की लपटे उठती देख वहां आसपास के दुकानदार व राहगीरो की भीड इकठ्ठी हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक नरेश बंसल ने बताया कि वह रोजाना की तरह करीब 8 बजे दुकान बढ़ाकर घर चले गए थे। लेकिन देर रात करीब 10 बजे किसी जानकार ने फोन करके दुकान मे आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान की ऊपरी मंजिल से धुआं और आग की लपटें उठ रही थीं। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले दुकान के द्वितीय फ्लोर पर लगी, जहां महंगे फर्नीचर, सोफे, गद्दे और बेड रखे गए थे। तुरंत फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची हाइड्रा ने फर्स्ट फ्लोर के बोर्ड व शीशे तोड़ कर आग बुझाने में सहयोग दिया, वही फायर ब्रिगेड की समालखा व पानीपत से चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कडी मशक्कत कर करीब चार घंटे मे आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके अलावा शहर के जौरासी रोड स्थित एक कबाडी के गोदाम मे भी अज्ञात कारणों से आग लग गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments