पानीपत में धागा फैक्टरी में लगी आग
नौल्था-बलाना रोड पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक धागा फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह बिजली शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नौल्था बलाना सड़क पर एक धागा फैक्टरी में शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे जब पहली शिफ्ट खत्म हुई और दूसरी शिफ्ट के लिए मजदूर फैक्टरी में आ रहे थे तो अचानक फैक्टरी के एक हिस्से से धुंआ उठने लगा और थोड़ी देर में आग सारी फैक्टरी में फैलती चली गई।
फैक्टरी मालिक राजीव गुप्ता ने बताया कि आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड व डायल 112 पर सूचना दी गई। पानीपत मुख्यालय से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक राजीव गुप्ता ने आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट बताई। उन्होंने कहा कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस बारे में दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन एवं नोडल फायर ऑफिसर अमित गोस्वामी ने बताया कि धागा फैक्टरी में 9 गाड़ियों की मदद से 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
