अवैध कॉलोनियां काटने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर : डीसी
जिला सचिवालय में बुधवार को जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी डॉ. विरेंद्र दहिया ने कहा कि अवैध कॉलोनियों काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग अवैध रूप से कॉलोनियों का...
Advertisement
जिला सचिवालय में बुधवार को जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी डॉ. विरेंद्र दहिया ने कहा कि अवैध कॉलोनियों काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग अवैध रूप से कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन पूरी सख्ती से पेश आएगा। उन्होंने बताया कि अब तक कई मामलों में कॉलोनाइजरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई तेज होगी। जिला प्रशासन की प्राथमिकता आम नागरिकों को धोखाधड़ी से बचाना है। डीसी ने कहा कि जब भी किसी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की जाए, उससे पहले उस उपमंडल के एसडीएम को सूचित करना अनिवार्य होगा। इससे प्रशासनिक पारदर्शिता बनी रहेगी और कार्रवाई की पूरी जवाब देही तय होगी। वहीं उपायुक्त डॉ. दहिया ने जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) को विशेष निर्देश दिए कि वे इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी से करे। अवैध कॉलोनियों की पहचान करने, उनकी रिपोर्ट तैयार करने और कार्रवाई की प्रक्रिया में कोई कोताही न बरती जाए। तोडफोड के समय अब महिला पुलिस कांस्टेबल को भी टीम में शामिल किया जाएगा। बैठक में एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप सिंह नैन, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, तहसीलदार सुमन लता, नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सवित पान्नू, नायब तहसीलदार अमित कुमार, तहसीलदार विनती समालखा, नायब तहसीलदार इसराना अस्तित्व पाराशर मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement