मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध इंटरनेट, टेलीकॉम व केबल सर्विस ऑपरेटर के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

पानीपत, 4 मार्च (हप्र) डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय केबल निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला में संचालित होने वाले सभी इंटरनेट, टेलीकॉम व...
पानीपत में केबल निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक लेते उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 4 मार्च (हप्र)

डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय केबल निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला में संचालित होने वाले सभी इंटरनेट, टेलीकॉम व केबल सर्विस ऑपरेटर की जानकारी जुटाएं। यही नहीं जिला में केबल, इंटरनेट व टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर सरकारी पोलों का प्रयोग अपनी सेवाओं के लिए कर रहे हैं, जो कि गलत है। वहीं, डीसी ने इन ऑपरेटर द्वारा ली गई अनुमति बारे भी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सीटीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी अवैध रूप से इंटरनेट, टेलीकॉम व केबल सर्विस ऑपरेटर नहीं चलने दिया जाएगा और उसके लिए उन्हें अनुमति लेनी जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि ये लोग वार्षिक शुल्क भी जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे सरकार को वित्तीय हानि हो रही है।

बैठक में सदस्य सचिव डीपीआरओ सुनील कुमार बसताड़ा, सचिव रेडक्रॉस गौरव रामकरण, जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी, राजकीय कालेज मतलौडा के प्राचार्य प्रतिनिधि सहायक प्रोफेसर डॉक्टर रेखा व एपीआरओ दीपक पाराशर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments