मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फाइनेंसर पर धमकी और जबरन वसूली का आरोप, काबू

घरौंडा थाना के वार्ड-10 के व्यक्ति ने फाइनेंसर पर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता राधेश्याम का बताया...
Advertisement

घरौंडा थाना के वार्ड-10 के व्यक्ति ने फाइनेंसर पर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता राधेश्याम का बताया कि उसने सोनीपत में स्टार फाइनेंस के साहिल से 19 जनवरी को 20 हजार रुपये कर्ज की मांग की। साहिल ने गारंटी के तौर पर उसका एक्सिस बैंक का चेक लिया और ब्याज के नाम पर 4 हजार रुपये काटकर केवल 16 हजार रुपये उसे दिए। शिकायत के मुताबिक, तय हुआ था कि राधेश्याम को 100 दिनों तक रोजाना 200 रुपये किस्त के हिसाब से कुल 20 हजार रुपये चुकाने होंगे। अगर कोई किस्त समय पर नहीं दी गई तो 200 रुपये अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ता। पीड़ित ने अधिकांश रकम चुका दी, लेकिन उसकी चार किस्तें बाकी रह गईं।

Advertisement

राधेश्याम का आरोप है कि किस्तें बाकी रहने पर साहिल चार दिन पहले उसके घर पहुंचा। वहां उसने न केवल जान से मारने की धमकी दी बल्कि दबाव बनाकर 8 हजार रुपये और देने की मांग की। पीड़ित का कहना है कि साहिल ने पहले उसका चेक वापस कर दिया था, लेकिन अब धमकाकर दोबारा रुपये मांग रहा है।

थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Advertisement
Show comments