मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फिल्म नीति के जल्द सकारात्मक नतीजे आएंगे : जसदीप

अम्बाला शहर (हप्र) : हरियाणा आर्टिस्ट्स फोरम की ओर से वरिष्ठ रंगकर्मी जसदीप बेदी ने 6 फिल्मों के लिए साढ़े 9 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया...
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र) :

हरियाणा आर्टिस्ट्स फोरम की ओर से वरिष्ठ रंगकर्मी जसदीप बेदी ने 6 फिल्मों के लिए साढ़े 9 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है। बेदी ने कहा कि हरियाणा फिल्म नीति के जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह अच्छी सोच है कि अगर अच्छी फिल्मों का का निर्माण होगा तो इन फिल्मों का उद्देश्य केवल मनोरंजन करना नहीं, बल्कि देश-प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देना, समाज की सोच को जाग्रत करना तथा लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डालना भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने वाली अच्छी फिल्मों और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने हरियाणा फिल्म नीति बनाई है। जसदीप सिंह बेदी ने कहा कि सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा फिल्म नीति के तहत चयनित की गई हरियाणा की भूमि पर बनी 6 फिल्मों को 9.50 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सब्सिडी के रूप में दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments