फिजी बीमारी से खराब फसलों का मुआवजा दे सरकार : गोराया
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि फिजी बीमारी की चपेट में आने से खराब धान की फसल ने किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़़ा दिया है। विभिन्न किसान संगठनों व राजनैतिक दल के नेताओं द्वारा यह मामला उठाये जाने के बावजूद सरकार व बीमा कम्पनियों द्वारा कोर्ई भी प्रतिक्रिया न आने से किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है। इन्दरजीत गोराया ने कहा कि वर्षों से बीमा कंपनियां सरकार की छत्रछाया में फसल बीमा के नाम पर हजारों करोड़ रुपया कमा रही हैं। यह बीमा कंपनियां किसानों से प्रति एकड़ 2500 रुपये के हिसाब से बीमा प्रीमियम तो ले लेती हैं, लेकिन किसानों को जब मुआवजा देने का अवसर हो तो प्रति एकड़ की बजाय पूरे गांव या इलाके को इकाई मान कर बीमा देने से बच निकलते हैं। सरकार को किसानों के साथ खड़ा होकर स्वयं व बीमा कंपनियां से किसानों को कम से कम 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए।