मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई कर्मचारियों के हकों की लड़ाई लड़ना मेरा धर्म : राजेश वैद्य

भाजपा सरकार ने ठेके पर लगे करीब 700 सफाई कर्मियों को हटा दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उनको पुन: बहाल करवाया और भविष्य में भी शोषित व गरीब कर्मचारियों की लड़ाई इसी मजबूती से लड़ी जाएगी। यह बात कांग्रेस के...
नीलोखेड़ी में कांग्रेस नेता राजेश वैद्य से मिलने पहुंचे सफाई कर्मचारी।  -निस
Advertisement

भाजपा सरकार ने ठेके पर लगे करीब 700 सफाई कर्मियों को हटा दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उनको पुन: बहाल करवाया और भविष्य में भी शोषित व गरीब कर्मचारियों की लड़ाई इसी मजबूती से लड़ी जाएगी। यह बात कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. राजेश वैद्य ने अपने कार्यालय में मिलने आए सफाई कर्मचारियों से कही। उन्होंने कहा कि ठेका प्रथा के विरोध में सोनीपत से मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ तक महाआंदोलन यात्रा निकाल रहे सफाईकर्मी अपने कूच के दौरान उन्हें कार्यालय में मिले थे और संघर्ष में साथ खड़े होने की गुहार लगाई थी। वैद्य ने कहा कि मैं भी सफाईकर्मी का बेटा हूं, इसलिए बचपन से उनके दुख-तकलीफों को जानता हूं। वाल्मीकि समाज एवं सफाईकर्मियों के हकों की लड़ाई लड़ना और उनकी आवाज बुलंद करना मेरा पहला धर्म बनता है। प्रो. वैद्य ने बताया कि शुरू से ही यह समाज मेहनतकश व संघर्षशील रहा है।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रधान मुकेश टोंक, उपप्रधान रविन्द्र, कोषाध्यक्ष अनिल, सचिव सावन कुमार व विजय कुमार ने बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकारनक ऐसे 750 सफाईकर्मियों नौकरी से निकालकर उनके मुंह से निवाला छिनने का काम किया है। उन्होंने बताया कि अम्बाला में मुख्यमंत्री के ओएसडी भारतभूषण भारती से मुलाकात की गई है, जिसमें ओएसडी ने आश्वासन दिया था कि मांगों पर गंभीरता से विचार कर उन्हें बहाल किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments