पानीपत,13 जुलाई (हप्र)
पानीपत के गांव बापौली में आर्य समाज मंदिर में रविवार को हवन करने वाले लोगों के साथ कुछ लोगों ने मंदिर में पहुंच कर मारपीट की। झगड़े के बाद पुलिस बुलाई गई तो पुलिस वालों के सामने भी मारपीट हुई। हालांकि पुलिस कर्मचारियों द्वारा बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को छुड़वाया गया। मारपीट का आरोप सरपंच पति और उनके साथियों पर है जबकि हवन करने वालों पर आरोप है कि आर्य समाज मंदिर की जगह पर बस स्टॉप बनाया जाना था। ट्रस्ट के लोगों ने पहले बस स्टॉप बनाने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने इनकार कर दिया। उसके बाद सरपंच पति शिवकुमार रावल ने उस पर ग्राम पंचायत बापौली का ताला लगा दिया गया।
जानकारी के अनुसार हवन करने वाला पक्ष रविवार को सुबह सरपंच पति के पास चाबी मांगने गया तो चाबी नहीं दी गई और हवन करने वाले पक्ष ने मंदिर के गेट पर लगे ताले को तोड़कर हवन करना शुरू कर दिया। मारपीट में हवन करने वाले जितेंद्र वर्मा पक्ष के करीब 5 लोग और सरपंच पति शिव कुमार पक्ष के भी कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों के लोग ईलाज करवाने के लिये सिविल अस्पताल पहुंचे हैं।
आर्य समाज के पूर्व प्रधान जितेंद्र वर्मा का कहना है कि बापौली में आर्य समाज मंदिर बहुत पुराना है और यह ग्राम पंचायत की जगह पर नहीं है। लेकिन मौजूदा सरपंच पति इस जगह पर जबरन बस स्टॉप बनवाना चाहता है। वहीं सरपंच पति शिवकुमार रावल ने कहा कि कुछ लोग आर्य समाज मंदिर की आड़ में पंचायती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
'' बापौली पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि शाम तक पुलिस के पास दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत नहीं दी है। पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेगी। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने ही उनको छुड़वाया था। ''