मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जलभराव से जंग, मास्टर प्लान बनाने में जुटी टीम असीम

पानी निकासी के खोजे विकल्प, कई जगह नये डिस्पोजल प्लांट बनाने की योजना प्रतिनिधि रितेश गोयल ने नगर निगम, नहरी विभाग और अन्य विभागों के साथ किया शहर का दौरा   शहर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी व्यवस्था को...
अम्बाला शहर में शुक्रवार को पूर्व मंत्री की टीम अधिकारियों के साथ पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेते हुए। -हप्र
Advertisement

पानी निकासी के खोजे विकल्प, कई जगह नये डिस्पोजल प्लांट बनाने की योजना

प्रतिनिधि रितेश गोयल ने नगर निगम, नहरी विभाग और अन्य विभागों के साथ किया शहर का दौरा

Advertisement

 

शहर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री असीम गोयल के निर्देश पर शुक्रवार को उनके प्रतिनिधि रितेश गोयल ने नगर निगम के एक्सईएनए पब्लिक हेल्थ विभाग, नहरी विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि सरकार और पूर्व मंत्री असीम गोयल ने अंबाला को जलभराव की समस्या से पूरी तरह मुक्त कराने का संकल्प लिया है और इसी दिशा में कार्य लगातार जारी है। इस दौरान टीम ने शहर के उन इलाकों का निरीक्षण किया जहां बरसात के दौरान जलभराव की समस्या बार बार सामने आती है। दौरे की शुरुआत इंको चौक से की गई, इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 8, हाउसिंग बोर्ड, शक्ति नगर, मानव चौक, रतनगढ़ रोड, नसीरपुर और जड़ौत रोड जैसे क्षेत्रों का दौरा करता हुआ आगे बढ़ा।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके पर ड्रेनेज सिस्टम की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और भविष्य की जरूरतों के अनुसार सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की। कई स्थानों पर नए डिस्पोजल प्लांट लगाने और पानी निकासी के वैकल्पिक मार्ग विकसित करने के प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर रितेश गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व और पूर्व मंत्री असीम गोयल के मार्गदर्शन में अंबाला को जलभराव की समस्या से स्थायी रूप से मुक्त कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Advertisement
Show comments