मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fetal Sex Determination : भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, महिला दलाल व बेटा गिरफ्तार

Fetal sex determination gang busted, 2 arrested
सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम द्वारा भू्रण लिंग जांच में पकड़े आरोपी मां-बेटा।-हप्र

सोनीपत, 3 जनवरी (हप्र) : जिले से सटे दिल्ली के कस्बे बवाना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच (Fetal Sex Determination) गिरोह का भंडाफोड़ किया है। महिला डिकॉय ने भ्रूण लिंग जांच के लिए दलाल से 35 हजार रुपये में सौदा किया था। जिस पर महिला को बवाना बुलाया गया और उसे कार में बैठाकर गांव दरियापुर के पास पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर आरोपी दलाल व उसके बेटे को कार सहित काबू कर लिया। वहीं, अल्ट्रासाउंड करने वाला युवक भाग गया। पीसी पीएनडीटी टीम ने बवाना थाना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

सूचना पर कार्रवाई के लिये पहुंची टीम

पानीपत स्वास्थ्य विभाग की गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी पीएनडीटी) टीम को भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिल रही थी। सूचना थी कि सोनीपत या दिल्ली के आसपास भ्रूण लिंग जांच हो रही है। इस पर सोनीपत के सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम में सोनीपत पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक और पानीपत के नोडल अधिकारी डॉ. अभय वत्स मुख्य रूप से शामिल रहे।

Fetal Sex Determination : 35 हज़ार में हुआ था सौदा

टीम ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिला डिकॉय को तैयार किया। उनका संपर्क दिल्ली के बवाना निवासी कुसुम से हुआ। भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए दलाल कुसुम व उनके बीच 35 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद महिला डिकॉय ने दलाल के खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर दी थी।

डिकॉय के जरिये किया काबू

दलाल ने महिला डिकॉय को शुक्रवार सुबह 6:15 बजे सोनीपत से सटे दिल्ली के बवाना कस्बे में बुलाया। बवाना पहुंचने पर दलाल कुसुम महिला डिकॉय को मिली। वह डिकॉय को कार में बैठाकर गांव दरियापुर के पास चली गई। वहां बाइक के जरिए अल्ट्रासाउंड करने के लिए पोर्टेबल मशीन लाई गई और चलती कार के अंदर कपिल नाम के युवक ने बिना किसी कागजी कार्रवाई के महिला का अल्ट्रासाउंड किया।

Fetal Sex Determination : महिला व बेटा कर रहे थे अवैध धंधा

इसके बाद दलाल डिकॉय को छोड़ने कार से बवाना पहुंची तभी पीसी पीएनडीटी टीम ने कार्रवाई कर आरोपी महिला दलाल व चालक उसके बेटे पंकज को काबू कर लिया। टीम ने पुलिस को सौंपकर बवाना थाना में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

जजपा प्रत्याशी रहे अनंतराम भ्रूण लिंग जांच में गिरफ्तार

 

Tags :
Fetal Sex DeterminationPNDT ACTSex Determinationपानीपत स्वास्थ्य विभागप्रसव पूर्व निदान तकनीकबवानाभ्रूण लिंग जांच