तीज-त्योहार और मेले भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग : गंगवा
मंत्री ने भगवान वामन द्वादशी उत्सव में लिया भगवान का आशीर्वाद
हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण भवन व सड़कें विभाग के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने उत्तर हरियाणा के प्रसिद्ध वामन द्वादशी मेले के धार्मिक समारोह में भाग लिया और विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने देवी-देवताओं के विभिन्न हिंडोलों पर पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हिंडोलों में सजाए भगवान वामन के दर्शन किए और नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने प्राचीन संस्कृति को संजोए रखने के लिए मेले के आयोजकों की सराहना की और भगवान वामन के प्रकट दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीज-त्यौहार और मेले भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग हैं और यह मेले भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर अलग पहचान प्रदान करते हैं। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से सनातन धर्म सभा को ग्यारह लाख रुपए देने की घोषणा की।
सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि तथा पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला को भगवान वामन का स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने एमडीएसडी कॉलेज के प्रो. धनंजय की 'फोरन इकोनॉमी एंगेजिंग दी वर्ल्ड' पुस्तक का विमोचन भी किया।
कैबिनेट मंत्री ने धार्मिक गीतों व भजनों की प्रस्तुति देने वाली उमा लहरी को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।