ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों को खाद मुहैया करवाई जाए : राजीव आर्य

भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव आर्य ढांड की अध्यक्षता में ढांड में मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने भाग लिया। मीटिंग में यूरिया तथा डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों की समस्याओं पर विस्तार...
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव आर्य ढांड की अध्यक्षता में ढांड में मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने भाग लिया। मीटिंग में यूरिया तथा डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। किसानों ने बताया कि इस समय धान रोपाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और उसमें यूरिया तथा डीएपी खाद की आवश्यकता है, लेकिन बाजार में जब खाद लेने के लिए जाते हैं तो दुकानदार खाद देने से मना कर देते हैं। राजीव आर्य ने खाद की कमी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि तुरंत प्रभाव से किसानों को खाद मुहैया करवाई जाए।

Advertisement
Advertisement