Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोल्ड स्टोर में ट्रक से उतर रही थी खाद, वीडियो वायरल होने पर जुटे किसानों ने काटा बवाल

शाहाबाद मारकंडा में कोल्ड स्टोर की जांच करते कृषि अधिकारी। -निसशाहाबाद लाडवा रोड पर बृहस्पतिवार दोपहर एक कोल्ड स्टोर में खाद का ट्रक उतर रहा तो किसानों ने इसे देख लिया तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद मारकंडा में कोल्ड स्टोर की जांच करते कृषि अधिकारी। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा में कोल्ड स्टोर की जांच करते कृषि अधिकारी। -निसशाहाबाद लाडवा रोड पर बृहस्पतिवार दोपहर एक कोल्ड स्टोर में खाद का ट्रक उतर रहा तो किसानों ने इसे देख लिया तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो आग की तरह फैल गई जिससे जहां कृषि विभाग हरकत में आया और भाकियू नेता जसबीर सिंह मामूमाजरा के नेतृत्व में कई किसान भी मौके पर पहुंच गए। कृषि अधिकारियों के सामने लोगों ने खाद न मिलने का आरोप लगाया और कृषि अधिकारी उन्हें आश्वासन देकर शांत करते दिखाई दिए। भाकियू नेता जसबीर सिंह मामूमाजरा ने बताया कि यूरिया खाद की शाहाबाद में मांग व जरूरत और आपूर्ति में कोसों का अंतर है, ब्लॉक में यूरिया की भारी किल्लत है। शाहाबाद ब्लॉक में किसानों को जरूरत 1 लाख 60 हजार यूरिया कट्टों की है, जबकि अब तक मात्र 20 हजार कट्टे की ही आपूर्ति हो पाई है। मामूमाजरा ने आरोप लगाया कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और प्रति कट्टे के साथ 200 से 300 रुपए का अन्य अनावश्यक सामान किसान के गले मढ़ा जा रहा है। उन्होंने नाम न बताकर कहा कि कुछ सरकारी अधिकारी भी 5 कट्टे के साथ 550 रुपए का सामान दे रहे हैं, संबंधित मूकदर्शक बने हैं। अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाए जाने के बावजूद भी देखेंगे का आश्वासन देकर किसानों को टाला जा रहा है। किसान नेता ने कहा कि आज शाहाबाद में 1600 कट्टे यूरिया आया है लेकिन कुछ दुकानदारों ने इसे प्राइवेट जगहों पर रखकर मनमर्जी के दामों पर बेच दिया। भीड़ जुटी तो आनन फानन में यह खाद किसानों में बंटवा दी। वास्तव में संबंधित दुकानदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी, लेकिन संबंधित दुकानदार को मात्र नोटिस दिया गया। उन्होंने मांग की कि सरकार आगामी 2-3 दिन में 1 लाख 40 हजार कट्टे यूरिया केवल शाहाबाद में मुहैया करवाए। वहीं जब ब्लॉक कृषि अधिकारी का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह गाड़ी चला रहे हैं। इसके बाद कृषि अधिकारी ने कोई संपर्क नहीं किया।

इफको मुख्य प्रबंधक से नेताओं ने की बैठक

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश बैंस व यमुनानगर के युवा प्रधान संदीप टोपरा ने इफको के मुख्य प्रबंधक से भेंट की और कृषि संबंधित विषयों पर चर्चा की। राकेश बैंस ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि पूरे हरियाणा में खाद की सप्लाई बढ़ाई जाए। आज यूरिया और डीएपी की जो कमी बनी है, उसे दूर किया जाए। उन्होंने बताया कि बातचीत सार्थक रही और अधिकारियों ने उन्हें जानकारी है कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी पर सरकार का पूरा फोकस किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

फतेहाबाद में किसान संघर्ष समिति ने गोदामों की जांच की

फतेहाबाद की अनाज मंडी में गोदामों को चेक करती किसान संघर्ष समिति की टीम। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र) : एक तरफ किसान जहां डीएपी खाद और यूरिया के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर निजी खाद विक्रेताओं के गोदाम खाद और यूरिया के बैगों से भरे पड़े हैं। यह आरोप बृहस्पतिवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की टीम द्वारा फतेहाबाद में विभिन्न खाद विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करने के दौरान लगाए गए। किसान संघर्ष समिति की टीम ने आज प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान के नेतृत्व में अनाज मंडी स्थित कई खाद विक्रेताओं के गोदामों में जाकर वहां रखे स्टॉक को चेक किया। उनके साथ कृषि विभाग से क्यूसीआई जयबीर भी मौजूद रहे। किसान संघर्ष समिति की टीम ने मंडी में करीब 8 विक्रेताओं के गोदामों को चेक किया। टीम का दावा है कि इन गोदामों में करीब 10 हजार बैग यूरिया और 3 हजार बैग डीएपी के रखे हुए थे। समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि निजी खाद व्यापारी कृषि अधिकारियों की शह पर दोनों हाथों से किसानों को लूटने में लगे हैं। उनके गोदामों में यूरिया और डीएपी खाद भरी पड़ी है, लेकिन व्यापारी बेवजह इसकी कमी दिखाकर किसानों को नहीं दे रहे। समिति ने चेतावनी दी कि अगर किसानों के साथ जल्द यह लूट बंद नहीं हुई और पर्याप्त मात्रा में खाद व यूरिया नहीं दिया गया तो किसान जल्द ही कृषि विभाग के दफ्तर का घेराव करेंगे। मौके पर किसान नेता सुखदीप रंधावा, अर्शदीप सिंह, मलकीत उप्पल, रविन्द्र हिजरावां, लवी बाठ, अमन बाठ, भूपेन्द्र रंधावा व सुरेश गढ़वाल मौजूद रहे।

प्रदेश में नहीं रहेगी खाद की समस्या : सुनीता दुग्गल

फतेहाबाद के भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करतीं पूर्व सांसद सुनीत दुग्गल। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र) : सिरसा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद एवं भाजपा नेत्री सुनीता दुग्गल आज फतेहाबाद के भाजपा जिला कार्यालय पहुंची और नव नियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि फतेहाबाद भाजपा द्वारा नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसी को लेकर वह आज कार्यालय में पहुंची है। प्रदेश में खाद की समस्या को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश में खाद की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। वह कृषि मंत्री से जल्द बातचीत करेंगी। सिरसा लोकसभा का इलाका इससे काफी प्रभावित है। वहीं, मानसून सीजन को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि पिछली बार बाढ़ की वजह से फतेहाबाद के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ था। यही कारण है कि मानसून की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा अधिकारियों की मीटिंग लेकर लगातार बरसाती पानी के निकासी को लेकर अहम निर्देश दिए गए हैं। इसमें काफी सुधार भी नजर आया है। बाढ़ जैसी समस्या से निपटने के लिए सरकार द्वारा एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। रतिया के विधायक पर भी उन्होंने तंज कसा कि वह घर से बाहर ही नहीं निकलते। रतिया की समस्या को लेकर लोग उनसे मिलते हैं और भाजपा कार्यकर्ता जनता की समस्याओं का समाधान करवाने में जुटे हुए हैं।

Advertisement
×