सरकार की लापरवाही से हुई खाद की किल्लत : इंद्रजीत गोराया
ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इंद्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि इस बार धान की फसल पर फीजी वायरस नामक बीमारी का भारी प्रकोप देखने को मिला है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर प्रति एकड़ कम से कम 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए। स्थानीय पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस करनाल में आयोजित पत्रकारवार्ता में गोराया ने सरकार पर निशाना साधा कि सरकार की लापरवाही और तंत्र की मिलीभगत से खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा हुई। नकली खाद और दवाइयों को जबरन टैग करके बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में राजस्थान में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ी गईं, जिन्होंने यह स्वीकार किया कि हरियाणा में भी उनकी सप्लाई होती थी, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार इस पूरे गिरोह को संरक्षण दे रही है। मौके पर कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सलूजा, गुरविन्द्र कौर, पराग गाबा, अरूण पंजाबी, रजत लाठर, अशोक दाबड़ा, शारदा सिंधू व जीत राम कश्यप मौजूद रहे।