पिता बोले-2 साथियों ने बेटे काे लगाया इंजेक्शन
नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार
नशे के ओवरडोज इंजेक्शन के कारण बृहस्पतिवार को युवक की हुई मौत के मामले को लेकर शहर थाना पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए 2 आरोपियों दीप मेडीकल संचालक रोहित कुमार निवासी जल्लोपूर ढाणी व सुखपाल उर्फ बब्बू िवासी वार्ड नं.11 रतिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच नागरिक अस्पताल में मृतक अमन के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्नोई तथा शहर थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी कंवर सिंह की मौजूदगी में ही नागरिक अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने अमन के शव का पोस्टमार्टम किया। अमन की मौत को लेकर उसके पिता मुकेश कुमार के अलावा परिवार के अन्य लोगों में अभी भी बहुत गुस्सा था और इस दौरान उन्होंने डी.एस.पी. के समक्ष आरोप लगाया कि उसके बेटे ने स्वयं इंजेक्शन नहीं लगाया है, बल्कि इसके साथ 2 अन्य साथियों ने ही उसके बेटे को नशे की ओवरडोज का इंजेक्शन दिया है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है, इनकी गिरफ्तारी होना भी बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के सप्लायरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई न किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर पुलिस ने उनकी सूचना के अनुसार नशे के सप्लायरों को पकड़ा होता तो आज उनका बेटा मौत की नींद न सौता। पिता ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि नशे के कारण उसने अपना बेटा खो दिया है, लेकिन और किसी और का बेटा न नशे की बलि चढ़े, उसके लिए सरकार, प्रशासन व पुलिस को नशे की सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्नोई ने युवा की मौत को लेकर परिवार के लोगों को सांत्वना दी व परिवार के लोगों को बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 2 लोगों रोहित कुमार दीप मैडीकल पुत्र रमेश कुमार निवासी जल्लोपूर ढाणी व सुखपाल उर्फ बब्बू पुत्र छज्जू सिंह निवासी वार्ड नं.11 रतिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है तथा जो भी इसमें संलिप्त होगा, उसे भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया है कि पुलिस सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम होने के पश्चात पुलिस की मौजूदगी में युवा के शव को गाड़ी द्वारा शहर के पुराना बाजार क्षेत्र के घर में ले जाया गया और उसके पश्चात गमगीन माहौल में ही युवा का अंतिम संस्कार किया गया।

