Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

MLA Devendra Atri : नचार के लाचार जगदीप के लिए उजाला बने विधायक

Father expressed gratitude for getting his son's eye operation done at PGI Rohtak
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नचार खेड़ा का जगदीप, जिसकी आंख की पुतली का आप्रेशन पीजीआई रोहतक में हुआ।- हप्र
Advertisement

जींद, 19 जनवरी (हप्र) : जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी निवासी उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री (MLA Devendra Atri) के घर रविवार को अनोखी धन्यवादी चिट्ठी मिली, जिसमें नचार खेड़ा गांव के जगदीप ने विधायक अत्री को अपने लिए मसीहा बताते हुए अपनी आंख की खराब पुतली का पीजीआई रोहतक में ऑपरेशन करवाने के लिए आभार जताया है। क्योंकि (because) विधायक ने इसमें उनकी मदद की थी।

MLA Devendra Atri को सुनाई पिता ने व्यथा

दरअसल (In fact) नचार खेड़ा गांव के जगदीप को एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा था। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के अलावा प्राइवेट नेत्र चिकित्सकों के पास जाने के बाद भी आंख का उपचार नहीं हो पा रहा था। जगदीप आंख ठीक होने की आस तोड़ चुका था। उसके पिता धर्मपाल ने कुछ दिन पहले जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी में उचाना के बीजेपी विधायक देवेंद्र अत्री के पास आकर उन्हें अपने बेटे की व्यथा सुनाई।

Advertisement

विधायक अत्री ( जगदीप की आंख के लिए उजाला बन कर आए। उन्होंने रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों से सम्पर्क कर जगदीप की आंख का आप्रेशन करवाया। जगदीप की आंख का आप्रेशन होने के बाद उसके पिता धर्मपाल ने विधायक देवेंद्र अत्री को चिट्ठी लिख कर उनकाआभार जताया।

MLA Devendra Atri
नचार के जगदीप द्वारा विधायक देवेंद्र अत्री को लिखी गई धन्यवाद की चिट्ठी। -हप्र
आंख की पुतली थी खराब

धर्मपाल ने बताया कि उसके बेटे की एक आंख की पुतली खराब थी। इसको लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाकर भी आंख का उपचार नहीं हो रहा था। ऐसे में विधायक देवेंद्र अत्री, जो जरूरतमंदों की मदद करते हैं, जगदीप की मदद कर आप्रेशन करवाने के लिए कहा तो विधायक ने तुरंत प्रभाव से रोहतक पीजीआई में सम्पर्क किया। आंख की पुतली का आप्रेशन सही तरीके से होने के बाद अब उसके बेटे को आंख से दिखना शुरू हुआ है।

MLA Devendra Atri का जताया आभार

विधायक को चिट्ठी लिखकर (after all) बेटे की आंख का ऑपरेशन करवाने पर धर्मपाल ने विधायक का आभार जताते हुए उन्हें चिट्ठी लिखी है। विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना हलका उनका परिवार है।

Advertisement
×