Fathebad News घग्गर नदी में कूदा व्यक्ति, तेज बहाव में बहा
फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी में मंगलवार को एक व्यक्ति के कूद जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए तथा तलाश शुरू कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कुछ देर तक हाथ-पांव मारता रहा, लेकिन तेज बहाव के कारण वह पानी में बह गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान जाखल निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। बताया गया कि मंगलवार को वह घूमते-घूमते घग्गर नदी किनारे पहुंचा और अचानक छलांग लगा दी।
सूचना के बाद राजेश कुमार के परिजन भी चांदपुरा साइफन पर एकत्र हुए। परिवार ने बताया कि वह विवाहित था और उसके दो बेटे हैं। पिछले कुछ समय से वह मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था। पुलिस ने कहा कि गोताखोरों और टीमों की मदद से उसकी तलाश जारी है।