Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फतेहाबाद के बलवंत ढाका बने ‘आयरनमैन’

8 घंटे 18 मिनट में जीती इंटरनेशनल चुनौती, 70 देशों के खिलाड़ियों को पछाड़ा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गोवा के समुद्री तटों पर आयोजित इंटरनेशनल आयरनमैन 70.3 गोवा प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले के गांव बनगांव निवासी बलवंत ढाका ने इतिहास रच दिया। भारतीय तटरक्षक बल में कार्यरत बलवंत ढाका ने 8 घंटे 18 मिनट में तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ की कठिन त्रिकोणीय प्रतियोगिता पूरी कर ‘आयरनमैन’ का गौरवशाली खिताब हासिल किया।

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में करीब 70 देशों के लगभग 1,500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता अपनी कठिनाई और मानसिक-साहस की परीक्षा के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें प्रतिभागियों को लगातार तीन चरणों में 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर दौड़ (हाफ मैराथन) पूरी करनी होती है।

Advertisement

लहरों से लेकर पहाड़ी रास्तों तक

प्रतियोगिता की शुरुआत मोरजिम बीच से हुई। समुद्र की तेज़ लहरों और धाराओं के बीच ढाका ने पहला चरण आत्मविश्वास से पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गोवा की घुमावदार और ऊँच-नीची सड़कों पर 90 किलोमीटर साइकिलिंग पूरी की। अंत में उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य के साथ 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन पूरी कर फिनिश लाइन पार की।

Advertisement

किसान परिवार से अंतरराष्ट्रीय मंच तक

गांव बनगांव के एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले बलवंत ढाका ने भारतीय तटरक्षक बल की सेवा के साथ-साथ इस कठिन प्रतियोगिता के लिए लगातार अभ्यास किया। उन्होंने कहा, ‘यह सफलता मेरे परिवार, साथियों और भारतीय तटरक्षक बल के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।’ बलवंत ढाका की यह उपलब्धि न केवल फतेहाबाद जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि यह उदाहरण भी है कि समर्पण और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

Advertisement
×