Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad News-कांग्रेस की नीति व नेताओं को जनता ने नकारा : बराला

सांसद ने किया पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते सांसद सुभाष बराला। -हप्र
Advertisement
फतेहाबाद, 7 मार्च (हप्र)राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। नागरिक अस्पताल में जन औषधि दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बराला ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए। सुभाष बराला ने कहा कांग्रेस अपनी अंदरूनी और कुर्सी की लड़ाई में बिजी है, उन्हें कुर्सी की चिंता है। प्रदेश की जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि लंबे समय तक देश और प्रदेश में सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस आज तक विपक्ष का नेता नहीं दे पाई है। उन्होंने इसे नेतृत्व की कमजोरी करार दिया और कहा कि कांग्रेस कितने रसातल में जा चुकी है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

Advertisement

कांग्रेस नेताओं सुरजेवाला व सैलजा के प्रदेश में वित्तीय आपातकाल वाले बयान पर सुभाष बराला ने कहा कि इन लोगों को ऐसी बातें करने का कोई अधिकार ही नहीं है। जनता कांग्रेस की नीति व नेता दोनों को नकारा चुकी है।

उन्होंने दावा किया कि जिस प्रकार लोकसभा व विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने भाजपा को चुना है, उसी प्रकार जनता छोटी सरकार भी भाजपा की बनाकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जनऔषधि केंद्र में मिलने वाली दवाएं शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण और सस्ती हैं जो किसी भी नामी कंपनी की दवाओं के मुकाबले अच्छे रिजल्ट भी देती हैं। सांसद ने अस्पताल के चिकित्सकों को कहा कि वे मरीजों को जेनरिक दवाएं लिखें, ताकि लोगों को सस्ती दवाइयां व अच्छा स्वास्थ्य मिल सके।

इस मौके पर एसडीम राजेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. शरद तुली, एसएमओ डॉ. बुध राम, डॉ. गुंजन बंसल व जयप्रकाश, सुभाष खीचड़, हंस राज सचदेवा भी उपस्थित थे।

Advertisement
×