फतेहाबाद : हिसार घग्गर ड्रेन टूटी, 200 एकड़ जमीन जलमग्न, एक मजदूर की भी मौत
बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे भट्टू खंड के गांव रामसरा के पास हिसार-घग्गर मल्टीपरपज चैनल ड्रेन टूट गई। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो ड्रेन के तटबंध में करीब 20 फुट दरार आई थी। जिस पर तुरंत ग्रामीण इकट्ठे होकर दरार को मिट्टी के बैग लगाकर पाटने में लग गए, लेकिन लबालब भरी चैनल की दरार बढ़कर करीब 80 फुट तक हो गई। जिससे तेजी से खेतों में पानी घुसना शुरू हो गया। सूचना मिलते ही एएसपी दिव्यांशी सिंगला के नेतृत्व में पुलिस व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मनरेगा मजदूरों व ग्रामीणों की मदद से करीब 5 घंटे में ड्रेन की दरार को पाट दिया गया। उसके बाद देर शाम तक मशीनों व ट्रैक्टरों की मदद से ड्रेन की पटरी पार मिट्टी डालकर उसे मजबूत किया जा रहा था। हालांकि लगातार बारिश होने ले कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि कि करीब 200 एकड़ जमीन में पानी भर जाने से फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं गांव रामसरा में हिसार-घग्गर मल्टीपरपज चैनल में दरार पाटने में लगे एक मनरेगा मजदूर की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। गांव ढिंगसरा का मनरेगा मजदूर 42 वर्षीय निगे सिंह जब ड्रेन पाटने में मदद कर रहा था तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। बाद में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनरेगा मजदूर की मौत ह्रदय गति रुकने से होना बताई जा रही है।