सरकार की गलत नीतियों से घाटे का सौदा बनी खेती : प्रदीप जयरामपुर
कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप जयरामपुर ने गन्ने के भाव को लेकर 12 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन के लिए बुधवार को बूड़िया इलाके में जनसंपर्क कर किसानों को शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्हाेंने कहा कि गांव दामोपुरा, मंडोली,...
कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप जयरामपुर ने गन्ने के भाव को लेकर 12 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन के लिए बुधवार को बूड़िया इलाके में जनसंपर्क कर किसानों को शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्हाेंने कहा कि गांव दामोपुरा, मंडोली, लाकड़, फतेहगढ़, माडो, नवाजपुर व खदरी में किसानों को बताया कि 12 दिसंबर को अनाज मंडी गेट में आयोजित इस प्रदर्शन की अगुवाई राज्य सभा सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला करेंगे। उन्होंने भाजपा को किसान मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि वाजिब दाम न मिलने से किसान आर्थिक मंदी का शिकार बना हुआ है। सरकार की गलत नीतियों के चलते आज किसान के लिए खेती घाटे का सौदा बन गई है। प्रदीप जयरामपुर ने कहा कि कांग्रेस ही सभी वर्गों के कल्याण की सोच के साथ काम करने में विश्वास रखती है। इस अवसर पर सलींदर कुमार, पूर्व सरपंच शिवकुमार, रमेश चन्द, राजबीर सिंह व अनिल कुमार मौजूद रहे।

