Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धान की फसल में सिंचाई के लिए पानी की बूंद-बूंद को तरसे किसान

कलायत शहर व क्षेत्र के कई गांवों के किसान इस बार धान की फसल की सिंचाई को लेकर पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं। कपिल मुनि माइनर व दूसरे सिंचाई संसाधनों में पानी के संकट को लेकर बृहस्पतिवार को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलायत कपिल मुनि माइनर में सिंचाई पानी न आने की समस्या को लेकर कैथल सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे किसान। -निस
Advertisement

कलायत शहर व क्षेत्र के कई गांवों के किसान इस बार धान की फसल की सिंचाई को लेकर पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं। कपिल मुनि माइनर व दूसरे सिंचाई संसाधनों में पानी के संकट को लेकर बृहस्पतिवार को किसानों की बैठक हुई। किसान सोनू नंबरदार, राहुल राणा मोनू, हरपाल सिंह, पूर्व सरपंच रिषीपाल रामगढ़, जगपाल राणा, राजकुमार बैरागी, रणधीर सिंह, गुरदेव सिंह, अनिल कुमार, अमजेर सिंह, जोगी राम शर्मा, विनोद राणा, मेघा शर्मा, होशियार व बड़ी संख्या में अन्य किसानों ने कहा कि धान सीजन में एक बार भी एक घंटें के लिए भी कपिल मुनि माइनर टेल पर सिंचाई पानी नहीं आया।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का हल नहीं हुआ तो वे धान की फसलों को उखाड़कर सिंचाई विभाग कार्यालय में इसका ढेर लगाएंगे। किसानों ने सिंचाई पानी के गहराते जा रहे संकट को लेकर विभाग के कार्यकारी अभियंता के कैथल कार्यालय में भी दस्तक दी। साथ ही समस्या के संबंध में लिखित शिकायत अधिकारी को दी। इसमें कपिल मुनि माइनर में एक बार भी एक घंटा के लिए पानी न मिलने का उल्लेख किया गया है। किसान इस समस्या को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास पर फरियाद लगाने की तैयारी में लगे हैं। शहर व ग्रामीण अंचल के बड़े कृषि रकबे के साथ-साथ मुख्य रूप से मुढाढ़ 360 गौशाला के सामने भी सिंचाई पानी का संकट खड़ा हो गया है। यदि गौशाला के खेतों को पानी नहीं मिला तो हजारों की संख्या में यहां मौजूद गौवंश के समक्ष चारे की समस्या विकराल रूप लेगी।

Advertisement

सिंचाई पानी की समस्या जल्द हल होगी : उपमंडल अभियंता

सिंचाई विभाग उपमंडल अभियंता अखिल कौशिक ने कहा कि कपिल मुनि माइनर में सिंचाई पानी की समस्या का मामला उनके संज्ञान में है। स्थिति की पूरी रिपोर्ट शीर्ष अधिकारियों को भी भेजी गई है। सिंचाई विभाग किसानों की सुविधा के लिए पूरी तरह गंभीर है। समस्या का जल्द ही हल होगा।

Advertisement
×