एक सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे किसान
हरियाणा के किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए हैं। हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक सितंबर को कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। करनाल से ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने कमर कस ली है।
प्रदेश प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रधान छत्रपाल सिंधड़, सुखविंदर सिंह झब्बर, अमृतपाल बुग्गा व अन्य यूनियन नेताओं की अगुवाई में गठित किसान नेताओं की टीमों ने विभिन्न गांवों का दौरा किया।
किसानों से आह्वान किया गया कि एक सितंबर को कुरुक्षेत्र जरूर पहुंचे। सरकार पर दबाव बनाकर ही किसानों की मांगों को लागू करवाया जा सकता है। प्रवक्ता बहादुर मेहला ने कहा कि करनाल के प्रत्येक गांव से किसान प्रदर्शन में शामिल होंगे। अपने हकों की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं। गांव मर्दनखेड़ा, मुंड, रतक, झीडा व दनौली समेत कई गांवों में बैठकें की गई। बहादुर मेहला ने कहा कि दो प्रमुख मांगों में खाद वितरण में पोर्टल की कंडीशन खत्म करना और 15 सितंबर से धान की खरीद शुरू करना शामिल हैं।
इसके अलावा फिजी वायरस से हुए धान की खऱाब फसल का उचित मुआवजा स्पैशल गिरदावरी करवाकर दिया जाए। फसलों की समय पर खरीद और एमएसपी की गारंटी दी जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि नकली बीज-कीटनाशक पर रोक और वितरण में पारदर्शिता लाई जाए। नहरों, ड्रेनों की सफाई और सिंचाई सुविधाओं में सुधार किया जाए। ट्यूबवेल कनेक्शन में अनावश्यक प्रक्रियाएं समाप्त की जाए। बिजली बिल और स्मार्ट मीटर योजना को वापस
लिया जाए।