मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आयात-निर्यात समझौते पर किसान कड़ा विरोध करेंगे: चढ़ूनी

कुरुक्षेत्र, 26 मई (हप्र) भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने चेतावनी दी है कि यदि भारत सरकार ने किसानों की राय लिए बिना अमेरिका के साथ आयात-निर्यात संबंधी कोई समझौता किया तो किसान इसका कड़ा विरोध करेंगे...
कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 26 मई (हप्र)

भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने चेतावनी दी है कि यदि भारत सरकार ने किसानों की राय लिए बिना अमेरिका के साथ आयात-निर्यात संबंधी कोई समझौता किया तो किसान इसका कड़ा विरोध करेंगे और बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। वे सोमवार को कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में संगठन मजबूत करने की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

चढ़ूनी ने बताया कि भारत सरकार का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में गेहूं, बीटी कपास, मक्का, सोयाबीन, सेब और डेयरी उत्पादों के आयात-निर्यात और टैक्स दरों को लेकर बातचीत कर रहा है। उनका आरोप है कि सरकार अमेरिका के दबाव में टैक्स में कटौती कर सकती है, जिससे देश के किसानों की फसलों के दाम गिर जाएंगे और किसान आर्थिक संकट में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत में करीब 50 प्रतिशत किसान खेती पर निर्भर हैं और उनके लिए यह जीविका का मुख्य साधन है। भाकियू नेता ने सूरजमुखी की खरीद में भी देरी पर चिंता जताई और मांग की कि सरकार तुरंत सूरजमुखी की खरीद शुरू करे और पिछले वर्षों की तरह सभी आढ़तियों से खरीदी जाए। उन्होंने कहा कि सूरजमुखी मंडियों में पिछले सप्ताह से आ रही है, इसलिए खरीद प्रक्रिया जल्द होनी चाहिए।

Advertisement