प्रदेशभर में धरने, प्रदर्शन करेंगे किसान
प्रदेश के किसानों और मजदूरों की आवाज उठाने के लिए हाल ही में गठित किए गए हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक डेरा कार सेवा गुरुद्वारा में हुई। बैठक में मोर्चे में शामिल सभी नौ किसान-मजदूर संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे। लंबी चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि 8 अगस्त को पूरे राज्य में जिला सचिवालयों पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। अधिकारियों को सरकार के नाम ज्ञापन
सौंप कर अन्नदाताओं की मांगों और समस्याओं को उठाया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने मीटिंग में हुई चर्चा को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की।
बैठक में अमरजीत सिंह मोहड़ी, मंदीप नथवाल, जगदीप सिंह ओलख, लखविंद्र ओलख, उमेद सिंह, दलबीर सिंह, प्रिंस वड़ैच, सूरजभान रावल, धीरज गाबा, अशोक बलहारा, बलजिंद्र सिंह, सुखविंद्र, अंग्रेज सिंह, छत्रपाल सिंधड़, अमृतपाल बुग्गा, जोशपाल गिल व बहादुर मेहला ने अपने विचार साझा किये।