मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों को जल्द मिलेगा गेहूं का प्रमाणित बीज : श्याम सिंह राणा

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर में आयोजित वंदे मातरम की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा में बिजाई के लिए गेहूं का बीज न मिलने के सवाल के जवाब...
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर में आयोजित वंदे मातरम की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा में बिजाई के लिए गेहूं का बीज न मिलने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीज निगम द्वारा गेहूं के बीज की 75% प्रोसेसिंग कर ली गई है, बाकी भी जल्दी कर ली जाएगी और उसके बाद किसानों को प्रामणित बीज मुहैया करवा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में डीएपी यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। अब सरकार ने खाद के मामले को मेरी फसल मेरा ब्योरा में जोड़ दिया है जिस किसान को जितनी जरूरत होती है उसे उतनी खाद उपलब्ध करवा दी जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंचकूला में एक ट्रायल किया गया, जिसमें 280 लोग खाद लेने आए, जब उन्हें जमीन के कागज मांगे गए तो मात्र 70 लोग थे, जिनके पास कागज उपलब्ध थे। बाकी लोग बिना जमीन के फैक्टरी में खाद बेचने के लिए लाइन में लग जाते थे।

Advertisement

'बिहार में कांग्रेस हार के कगार पर इसलिए राहुल मचा रहे शोर'

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि बिहार में एकतरफ़ा चुनाव है, जहां भाजपा चुनाव जीतेगी, इसलिए कांग्रेस चुनाव में हार के डर से झूठे आरोप लगा रही है। दोनों नेताओं ने यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो 35 आरोप लगाए थे उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि हर चुनाव के समय बीएलओ की ड्यूटी होती है, चुनाव में सभी पार्टियों के एजेंट होते हैं। अगर कहीं किसी को एतराज था तो उस समय एतराज़ क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग शपथ पत्र मांग रहा है तो राहुल गांधी को क्या एतराज है, राहुल गांधी नहीं देना चाहते, उनकी पार्टी के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राव नरेंद्र सिंह शपथ पत्र दे दे।

पराली जलाने में आयी जबरदस्त कमी

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में जबरदस्त कमी आई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जहां 779 केस पराली जलाने के दर्ज किए गए थे वहीं इस बार मात्र 70 हैं। और अगली बार वह भी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार ने भी हरियाणा की इस मामले में तारीफ की है।

Advertisement
Show comments