किसान पूर्व गवर्नर मलिक को कल देंगे श्रद्धांजलि : चढ़ूनी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि 18 अगस्त को जगाधरी की अनाज मंडी में एक कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें पूर्व गवर्नर स्व. सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस समारोह में बड़ी संख्या...
Advertisement
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि 18 अगस्त को जगाधरी की अनाज मंडी में एक कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें पूर्व गवर्नर स्व. सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस समारोह में बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व गवर्नर मलिक ने अपने जीवन में हमेशा सच का साथ दिया और किसानों के हित की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि उनका यह योगदान किसान कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने हमेशा किसानों के हितों को हमेशा सर्वोपरि रखा लेकिन सरकार द्वारा उन्हें राष्ट्रीय सम्मान न दिया जाना किसानों के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाती है। इसलिए भाकियू चढ़ूनी ने निर्णय लिया कि कई जिलों के किसान एकत्रित होकर एक सच्चे देशभक्त को श्रद्धांजलि देंगे।
Advertisement
Advertisement