मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ज्यादा खाद लेने वाले किसानों की होगी जांच

यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार सख्त
जगाधरी में बिक्री केंद्र पर पड़ी यूरिया खाद की बोरियां। -हप्र
Advertisement

यूरिया की कालाबाजारी न हो इसे लेकर सरकार और सख्त हो गई है। सरकार ने कृषि विभाग को यूरिया खाद लेने वाले किसानों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। वहीं विभाग के अधिकारी निर्देशों की पालना करने की बात कह रहे हैं। इस सीजन में किसानों को डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ा। हालांकि अब खाद को लेकर इस जिले में स्थिति संतोषजनक है। वहीं एग्रीकल्चर ग्रेड का यूरिया खाद कुछ जगहों पर पुलिस व कृषि विभाग की टीम द्वारा पकड़ा भी गया। हाल ही में यूरिया खाद के रैक भी लगे हैं। जानकारी के अनुसार यूरिया खाद की कालाबाजारी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्ती और बढ़ा दी है।

इसके तहत कृषि उप निदेशक को पत्र जारी कर यूरिया खाद लेने वाले किसानों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देशों पर विभाग ने काम करना शुरू दिया है। बताया जाता है कि जांच के दायरे में तीन तरह के किसान होंगे। पहली श्रेणी में 40 से 50 बैग यूरिया खाद लेने वाले, दूसरी श्रेणी में 30 से 40 बैग यूरिया खाद लेने वाले व तीसरी श्रेणी में 30 से 30 बैग यूरिया खाद लेने वाले किसान होंगे। इनके मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण की जांच विशेष रूप से की जाएगी। इसके अलावा और भी कई तरह से पड़ताल होगी। विभाग को इसकी रिपोर्ट बाकायदा कृषि मुख्यालय को भेजनी होगी। सरकार के निर्देशों से ज्यादा खाद लेने वाले किसानों की सिरदर्दी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार 40 से 50 बैग यूरिया खाद लेने वाले किसानों पर जांच को लेकर विशेष फोकस रहेगा। ज्यादा खाद लेने वाले किसान जांच टीम के रडार पर रहेंगे।

Advertisement

Advertisement