किसानों को धान खरीद में मिला धोखा : सूरजेवाला
जिले की अनाज मंडी में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में किसानों को धान खरीद में धोखा मिला है। 3100 रुपये में धान खरीद का वादा किया गया था, जबकि 2389 का रेट तय किया गया और 2100 प्रति क्विंटल पर खरीद हुई। नमी के नाम पर पैसे काटे गए। इस तरह उन्हें लगभग 1000 रुपये का नुकसान हुआ। जगाधरी विधायक अकरम खान, कांग्रेस के जिला शहरी प्रधान देवेंद्र सिंह, जिला ग्रामीण प्रधान नर पाल सिंह गुर्जर, पूर्व जिला प्रधान राजकुमार त्यागी, सतीश तेजली, रादौर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ढांडा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में सांसद सुरजेवाला ने कहा कि गन्ने के मूल्य में 15 रुपये की बढ़ोतरी किसानों से मजाक है। कीटनाशक, डीजल के भाव व ढुलाई-कटाई में बढ़ोतरी होने पर किसानों का गन्ना 500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा चाहिए। कांग्रेस ने जब सत्ता छोड़ी थी तो गन्ने का भाव 320 रुपये क्विंटल था। इन 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने मात्र 95 रुपये की वृद्धि की, जबकि महंगाई कई गुना बड़ी है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हरियाणा में गन्ने की फसल घाटे का सौदा साबित हो रही है। इसके चलते किसानों ने गन्ने की नई बिजाई तो दूर, लगे हुए गन्ने को भी उखाड़ना शुरू कर दिया, जिससे आने वाले समय में हरियाणा की सभी 14 शुगर मिलों में गन्ने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। सुरजेवाला ने दावा किया कि बिहार के चुनाव में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में वह प्रभारी थे और वहां मात्र 2 सीटों के अंतर से हम चुनाव हारे थे, इस बार हमें वहां के चुनाव पर भरोसा है।
