मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेम समस्या से परेशान किसानों ने मांगा मुआवजा

अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक भट्टू के गांव गदली में हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान राजबीर सिंह ने की। वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर किसान सभा के जिला प्रधान विष्णु दत्त व तहसील कमेटी प्रधान हनुमान सिंह ने...
फतेहाबाद के गांव गदली में शुक्रवार को आयोजित बैठक में भाग लेते किसान सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement
अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक भट्टू के गांव गदली में हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान राजबीर सिंह ने की। वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर किसान सभा के जिला प्रधान विष्णु दत्त व तहसील कमेटी प्रधान हनुमान सिंह ने भाग लिया। बैठक में जहां सेम सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई वहीं गांव की 10 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। इसमें सुरेन्द्र सिंह स्वामी को प्रधान, राजेश कुमार को सचिव, पवन कुमार को कोषाध्यक्ष, साहब राम को सह सचिव, राजबीर सिंह को उप प्रधान तथा रोहतास गोदारा, सोनू, चन्द्रभान, पृथ्वी सिंह व सावित्री देवी को कमेटी सदस्य बनाया गया।

गांव की समस्याओं को चिन्हित करते हुए मुख्य वक्ता विष्णु दत्त ने कहा कि देश में आजादी के 75 साल बाद भी किसानों के सामने बहुत सारी तकलीफें मुंह बाए खड़ी हैं। गदली सहित भट्टू क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ जमीन सेम से भरी हुई। भाजपा के नेता सेम समस्या के निपटान के दावे तो बड़े-बड़े कर रहे हैं लेकिन हकीकत इसके उलट है। उन्होंने मांग की कि सेम के कारण जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, उसकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर 35 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। बरसात और सेम के पानी की निकासी के लिए गदली से गांव खाबड़ा रोड पर नीचे से मोगे डालकर इस पानी को जोहड़ में डाला जाए।

Advertisement

इन मांगों पर हुई चर्चा

किसान सभा ने मांग की कि गांव में बैंक, डाकघर या सोसायटी की शाखा खोली जाएं और इसके माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाए। सेम की समस्या के लिए जो सौर ऊर्जा पम्प लगाए गए हैं, पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज है, इसे तुरंत ठीक करवाया जाए। गांव में पशु चिकित्सालय खोला जाए। उन्होंने कहा कि गांव की कमेटी जल्द ही इन मांगों को लेकर डीसी से मिलेगी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Advertisement
Show comments